Table of Contents
नामकुम। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के रांची-पुरुलिया मुख्य मार्ग स्थित महिलोंग के सेंटोरियम में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने कारोबारी के सिर में गोली मारी और फरार हो गए।
आरा गेट निवासी जमीन कारोबारी अनिल यादव उर्फ कल्लू यादव (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली मारनेवाले दोनों अपराधी हेलमेट पहने थे। घटनास्थल पर मृतक और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई। इसी बीच अपराधियों ने उसके सिर पर दो गोली मारी और फरार हो गए।
जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी मूमल राजपुरोहित, टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेंन्द्र करमाली, नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी घटनास्थल पहुंचे और समीप लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस जमीन के मामले की जांच कर रही है।
क्या है घटनाक्रम
शुक्रवार को करीब संध्या छह बजे कल्लू अपने छोटे रांची-पुरुलिया मार्ग स्थित भाई धर्मा यादव के साथ मार्केट में एक भोजनालय से चाऊमीन मांगाकर बगल के बाबा जेनरल स्टोर में खा रहा था। इसी दौरान दो अपराधी स्कूटी से पहुंचे। दोनों हेलमेट पहने थे।
अपराधियों ने पिस्टल निकालकर कारोबारी पर दो गोली चला दी। एक गोली आंख और दूसरी सिर में लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से कल्लू को पहले द्वारिका अस्पताल ले गए। बाद में स्वजन सेंटेविटा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
2013 में भाई की गोली मारकर हुई थी हत्या
इसी तरह कल्लू के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। कल्लू के घर के पास 20 नवबर 2013 को उसके भाई लाले यादव गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।