मनचले शाहरुख ने पेट्रोल डाल जला दिया था
रांची। जिंदगी और मौत से जूझ रही अंकिता जिंदगी का जंग हार गई। सनकी आशिक के हैवानियत की शिकार उपराजधानी दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र की जरूवाडीह निवासी अंकिता कुमारी की मौत रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। गौरतलब हो कि बीते मंगलवार के दिन एक मनचले युवक ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था। इस घटना से 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा अंकिता कुमारी का सिर्फ यही गलती था कि उसने उस एक के प्यार को ठुकरा दिया था। सिरफिरे आशिक से बात करने से इनकार करना मंहगा पड़ा था। इंकार से नागवार आशिक ने घर में सो रही अंकिता पर खिड़की के सहारे पेट्रॉल छिड़क माचिस मार आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अंकिता को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान रविवार को करीब दो बजे रात दम तोड़ दी। अंकिता के परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है ।
हत्यारे शाहरुख को फांसी की मांग
दुमका की बेटी अंकिता सिंह की मौत पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रीतेश सिंह ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की हेमंत सरकार बनने के बाद झारखंड में लव जिहाद की संख्या बहुत बड़ी है लव जिहादियों का इस प्रकार मनोबल बढ़ गया है कि वह जबरदस्ती हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहे हैं। उनके साथ जबरदस्ती करते हैं और वह बात नहीं मानती तो उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं। उनका मनोबल इस प्रकार बढ़ गया है कि वह प्रशासन से भी नहीं डरते और खुलेआम इस प्रकार की घटनाओं को झारखंड में अंजाम दे रहे हैं। धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाता है नहीं तो गांव से बाहर करने की धमकी दी जाती है इस प्रकार का भयावह वातावरण झारखंड बनाया जा रहा है और कांग्रेस और जेएमएम की सरकार आंख बंद किए हुए हैं और इन जिहादियों को मौन रहकर समर्थन दे रही है। जिस प्रकार अंकिता की बेरहमी से हत्या की गई उससे मानवता शर्मसार हो चुकी है और इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसके लिए दुमका की बेटी के हत्यारे शाहरुख को तत्काल फांसी दी जाए अन्यथा सड़क पर आंदोलन किया जाएगा । और इस हिंदू विरोधी सरकार को उखाड़ कर रख दिया जाएगा।