रांची। धुर्वा थाना पुलिस ने आज सुबह मौसी बाड़ी स्थित एक मकान से फांसी पर लटके 44 वर्षीय बालचंद चिक बड़ाईक का शव बरामद किया है। धुर्वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती रात मृतक की पत्नी व परिवार के लोग घर में नहीं थे,वह अकेला ही घर में सोया हुआ था, आज सुबह देर तक वह घर से नहीं निकला तब बगल में रह रही उसकी पत्नी उसे उठाने के लिए आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर का दरवाजा अंदर से बंद था,इस लिए बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उपर लगे एस्वेटस तोड़ कर कमरे में घुसी तब देखा गया कि वह फांसी पर लटका हुआ है। बाद में पुलिस परिजनों के सामने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बहुत ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी,वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक मानसिक रुप से बिमार था,इसी लिए उसने यह कदम उठाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस उसके परिजनों सुसाईड करने के कारणों की पड़ताल कर रही है।
फांसी से लटका, एस्वेस्टस तोड़ निकाला गया शव
10