रांची | रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र मे चर्च रोड में गुरुवार की रात्रि में एक युवक जिसका नाम अमन सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। मृतक अमन सिद्दीकी चर्च रोड का ही रहने वाला था. अमन एक शादी लग्न के कार्यक्रम में गया था।
मिली जानकारी के अनुसार चर्च रोड के ही रहने वाले मोहम्मद नसीम के बेटे की शादी दो दिन बाद होने वाली है। गुरुवार को उसका लग्न था और उसी को लेकर आरएस टावर में कुछ नाच गान को लेकर कार्यक्रम चल रहे थे। इस लग्न में अमन सिद्दीकी भी पहुंचा था।और लग्न में ही अमन का कुछ युवकों से लड़ाई हो गया, बात मारपीट तक पहुंच गई है और उसी बीच एक युवक ने अपने पास रखें पिस्टल से अमन के ऊपर फायरिंग कर दी।फायरिंग के बाद लग्न कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच घायल अमन को लेकर कुछ लोग अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो वह तुरंत मामले की जांच में जुट गई और लग्न के कार्यक्रम में चल विडियो ग्राफी के फोटो को देख कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई।
शादी के लग्न में एक युवक की गोली मारकर हत्या
0
previous post