नामकुम। नामकुम थाना क्षेत्र की चायबागान में एक व्यक्ति दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक का नाम रवि कुमार राम 27 वर्ष वह मूल रूप से गौस मोहल्ला मनी टोला टोला का रहने वाला है। सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी पूजा कुमारी अपने मायके से जितिया पर्व मना कर करीब 8 बजे लौटी तो देखा कि उसका पति रवि फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है, पूजा मैं अपने पति को फंदे से उतार रोना शुरू कर दिया।
आसपास के लोग जमा हुए, स्थानीय लोगों ने नामकुम पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में नामकुम पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया है कि रवि पूर्व में ही एक विवाह कर मनी टोला में रहता है और यह पूजा से इसकी दूसरी शादी है। दोनों नाम को स्थित चाय बागान में एक किराए के मकान पर किराया लेकर रहते थे। दोनों के बीच विवाद होता रहता था। वर्तमान में पूजा इसी ओवर ब्रिज एसी रेस्टोरेंट में काम करती है। कोई काम नहीं करता था संभवत इसी को लेकर किसी बात विवाद हुआ हो सकता।