चक्रधरपुर – घटना के संबंध में पीड़िता का मां ने बताया कि वह बेटी के साथ मामा घर गई थी. रविवार की दोपहर चक्रधरपुर पहुंची, उसके बाद पैदल ही अपने गांव जाने के लिए गाड़ी पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान सोनुआ थाना अंतर्गत राखा साईं गांव का एक नाबालिग युवक पहले से मोटरसाइकिल लेकर बाटा रोड में खड़ा था. इस दौरान लड़की ने युवक को देखते ही दौड़ लगा दी और बाद में उसके मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गई. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. घटना के बाद नाबालिक की मां चक्रधरपुर थाना पहुंचकर युवक का खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया. बाद में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
शहर की बीचोबीच बाटा रोड से एक नाबालिग लड़की को एक युवक लोगों की भीड़ से भगा कर ले गया जिसके बाद उसकी मां काफी परेशान हैं. घटना के बाद नाबालिक की मां चक्रधरपुर थाना में शिकायत की जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.