गिरिडीह | मधुबन के मैदान में आयोजित महापारना में शामिल होने आए योग गुरु स्वामी रामदेव जी का भव्य स्वागत जैन समाज द्वारा उत्साह के साथ किया गया, जिस गाड़ी से योग गुरु स्वामी रामदेव जी पहुंचे उस पर चढ़ कर जैन भक्तो के अभिवादन को योग गुरु ने स्वीकार किया. इसके बाद वो मंच पर गए, जहां तप और साधना तोड़ कर महापारना के लिए पहाड़ से नीचे उतरे मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान संतो की परंपरा भी मंच पर खूब दिखा. दोनो संतो ने एक दूसरे का अभिवादन किया. तो मंच पर लगे सिंहासन से मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज ने योग गुरु स्वामी रामदेव जी को कई उपहार भेट किया.
योग गुरु स्वामी रामदेव महापारना महाप्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे गिरिडीह
2