मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन
महा रक्त दान शिविर का आयोजन जेसीआई रांची नीयो संस्था द्वारा किया गया। जिसमे 54 यूनिट रक्त जमा किया गया ।
यह रक्त दान शिविर का आयोजन रांची के नागरमल मोदी सेवा सदन में किया गया था
NEED BLOOD CALL JAYCEES
इस उद्देश्यर से संस्था जेसीआई रांची नीयो का एक रक्त कोष सेल का भी गठन किया गया है जिसके प्रभारी जेसी कुशल सराफ को बनाया गया था। इस दौरान सारे रक्त दाताओं का स्वागत अध्यक्ष जैसी साकेत सराफ द्वारा किया गया। इस बार कई महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान दान किया। आने वाले दिनों में अगर किन्ही को भी रक्त की जरूरत पड़े तो वे इनसे संपर्क कर किसी जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवा सके। यह रक्त दान शिविर खून की कमी को देखते हुए किया गया
इस मौके पर श्रेया बगड़िया, वंदना लाठ, जेसी अनूप बंका, जेसि रमन बगड़िया, जेसि संकेत लाठ, जेसि अनिल धानुका, जेसि रौनक झुनझुनवाला, जेसि प्रकाश रुंगटा, प्रकाश अग्रवाल, अंकित राजगढ़िया, राहुल ख़िरवाल, शुभम मोदी, सुरेश क्याल एवं अन्य लोग ने रक्त दान किया। कार्यक्रम संयोजक जेसि पिंकेश खंडेलवाल ने सभी रक्त दाताओ को प्रस्सति पत्र एवं अल्पहार दिया
अंत में सचिव जेसी चंद्रकांत सिंघानिया द्वारा सभी का धन्यवाद किया।