श्री श्याम रॉयल्स को 22 रनों से हराकर जीत हासिल की।
रांची। अग्रवाल क्रिकेट लीग सीजन-एक का विजेता दादी सेना की टीम बनी। मेकॉन स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गये फाइनल के रोमांचक मैच में टीम दादी सेना ने 22 रनों से श्री श्याम रॉयल्स को हराकर शानदार जीत हासिल की। गोल्ड मेडल एवं विजेता कप पाकर सभी खिलाड़ी खुशियों झुम उठे। श्री श्याम रॉयल्स को द्वितीय स्थान पाकर सिल्वर मेडल एवं रनर अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रहने वाले अग्रसेन स्ट्राइकर्स को ब्रॉज मेडल और फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी दिया गया।
बेस्ट बैट्समैन बने ऋषभ अग्रवाल
मैन आॅफ द मैच एवं बेस्ट बैट्समैन के खिताब से ऋषभ अग्रवाल को सम्मानित किया गया। मैन आॅफ द सीरीज एवं बेस्ट बॉलर के रूप में अखिल टिकमानी को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट यूथ आईकॉन प्लेयर विनायक संथालिया बने जिन्होंने एक मैच में मात्र 54 गेंदों में 163 रन बनाकर एक शानदार पारी का प्रदर्शन किया।
कई कंपनियों ने किया स्पॉन्सर
सभी विजेताओं को टाइटल स्पॉन्सर इको टिंबर की ओर से गिरीश अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रॉफी पार्टनर जालान ग्रुप द्वारा सभी पारंगत खिलाड़ियों एवं टीम को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। चावला हेलमेट द्वारा स्टीलबर्ड की ओर से प्रत्येक मैच के मैन आॅफ द मैच को हेलमेट प्रदान किया गया।
इनका रहा योगदान
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, सचिव मनोज चौधरी, मारवाड़ी सहायक समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया, झारखंड चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं अन्य गणमान्य संस्थाओं के सम्मानित सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक आशीष अग्रवाल (जीमी), दीपक गोयनका, उमंग सुल्तानिया, संस्था के स्पोर्ट्स डायरेक्टर अभिषेक जालान (बिटली), अरुण पोद्दार और शुभम मोदी का योगदान रहा।
अग्रवाल युवा सभा की टीम ने किया सफल आयोजन
संस्था के अध्यक्ष सौरव बजाज, सचिव रोहित सरावगी, कोषाध्यक्ष शुभम लोहिया के साथ पूरी अग्रवाल युवा सभा की टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी रही। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रौनक झुनझुनवाला एवं अमित प्रकाश बजाज ने दी।