बीसीए के कप्तान अभिषेक कुमार बने मैन आफ द सीरीज
रांची। बीआईटी मेसरा लालपुर सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। आज फाइनल में बेहद रोमांचक मुकाबले में बीसीए 6 विजेता बना। प्रथम आयोजन में प्रतिभागियों और दर्शकों से भरी वॉलीबॉल मैदान में फाइनल मुकाबला के हीरो रहे बीसीए के कप्तान अभिषेक कुमार ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। उसके प्रति उत्तर में विपक्षी टीम के तुषार केसरी ने भी निखिल कुमार के साथ मिलकर कड़ा संघर्ष के बाद भी अपनी टीम आईटीएस को जीत नहीं दिला सके। बीसीए के कप्तान अभिषेक कुमार को उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द सीरीज प्रदान किया गया। आईटीएस के उभरते सितारे के रूप में तुषार कुमार को मैन आफ द मैच के पुरुस्कार से निदेशक डॉ श्रीमती वंदना भट्टाचार्य पुरस्कृत किया। फाइनल में डॉ अमृता प्रियम, डॉ प्रणव कुमार डॉ साबुनि बंदोपाध्याय, डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ संजय कुमार, डॉ एन के सिंह, शांतनु सिन्हा, अजय कुमार, डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ जलेश्वर भगत, अनामिका कुमारी, एलिस टोप्पो, डॉ शिवा, डॉ सिबा मोइत्रा, मिनी दुबे, डॉ अनीश हैदर, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ पार्थ सारथी के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में वॉलीबॉल के फेडरेशन के शेखर बोस, निशि कांत पाठक, उत्तम राज, मनीष तिग्गा, सतीश कुमार का योगदान रहा। आयोजन समिति के संयोजक डॉ संदीप शाहदेव, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ उमेश प्रशाद ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव और राणा मिश्रा ने दी।