मधेपुरा। मधेपुरा में जाप प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शनिवार को भटगामा किशुनगंज एसएच-58 को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो लोगों ने पथराव कर दिया और उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पत्रकारों के साथ भी मारपीट की। इस पूरे प्रकरण में एक पत्रकार और 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल लोग एसपी को मौके पर बुलाने और थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं। बता दें कि शुक्रवार को दिन दहाड़े पुरानी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगार्पुर चौक के निकट अपराधियों द्वारा चौसा के छात्र जाप के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। यह घटना करीब 12 बजे दिन में तब हुई थी, जब वे किसी काम से अकेले अपनी बाइक से बिहारीगंज जा रहे थे। घटना के 24 घंटों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने आज उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग रऌ 58 को सुबह से ही जाम कर रखा था। जाम की वजह से मधेपुरा और भागलपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
नेता की हत्या,विरोध में सड़क जाम, पत्थरबाजी
0
previous post