लातेहार : लातेहार से जहां पुलिस ने उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में क्रांतिकारी कम्युनिष्ट पार्टी (JPC)के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से2देसी कट्टा, 3कारतूस और2मोबाइल जब्त किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि विगत कुछ महीनों से उग्रवादी संगठन क्रातिकारी कम्युनिष्ट पार्टी (JPC)के उग्रवादियों के द्वारा चन्दवा थाना क्षेत्र में रंगदारी हेतु घटना की जा रही थी एवं कारोबारियों,ठेकेदारों एवं ईंट भट्ठा व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुएSDPOसंतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस दौरान इनपुट मिला कि क्रांतिकारी कम्युनिष्ट पार्टी (JPC)के उग्रवादी ग्राम- माल्हन में टोरी पतरातु तीसरी रेल लाइन निर्माण कार्य योजना में घटना करने के लिए एकत्रित है. जिलके बाद गठित टीम द्वारा4उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लोडेड देसी कट्टाऔरगोली बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी जिले के विभिन्न थानों में संगठन द्वारा आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने का कार्य कर चुकी है. बताते चलें कि गिरफ्तार चारों उग्रवादी पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र का निवासी है.