श्री श्याम मण्डल की आम सभा दिनांक 26 सितंबर सोमवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर के सभागार में संपन्न हुई । सभा में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया , सभा की अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश बागला ने की , इस अवसर पर श्री बागला ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए 55 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी सदयों को बधाई दी । मंत्री श्री धीरज बंका ने महोत्सव हेतु गठित सभी उप समितियों के कार्यों के क्रमवार चर्चा की । सभा ने सभी उप समितियों के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की एवं संतोष प्रकट किया साथ ही कोषाध्यक्ष श्री राजेश सारस्वत ने 55 वें श्री श्याम महोत्सव के आय-व्यय का पूर्ण विवरण सभा के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया साथी इस अवसर पर मण्डल के संरक्षक श्री सुरेश चंद्र पोद्दार ने सदस्यों को संबोधित करते हुए मण्डल के विगत 55 वर्षों के स्वर्णम इतिहास की चर्चा करते हुए सदैव श्री श्याम प्रभु की सेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया । उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंघानिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर ओम जोशी , विवेक ढांढनीयां, प्रदीप अग्रवाल , विजय साबू , विकाश पाडिया , प्रमोद सारस्वत ( लल्लू ) , अरुण धनुका , प्रमोद बगड़ीया , ज्योति पोद्दार , जीतेश अग्रवाल , अमित जलान , गौरव परसरामपुरिया उपस्थित थे ।
6