कुरैशी मुहल्ला में सुबह सुबह हुई फायरिंग, युवक को लगी गोली
गिरिडीह। कुरैशी मुहल्ला में आज सुबह अचानक चलने की आवाज के बाद अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने देखा के कारू नाम के एक व्यक्ति ने मुहल्ले में दिनदहाड़े गोली चला दी। घटना में बाबर नाम के युवक को गोली लगने की सूचना है। गोली किस कारण से चलाई गई है यह स्पष्ट नही हो पाया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत कई पुलिस जवान भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट है। पुलिस अब गोली फायरिंग करने वाले की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश या फिर किसी मामले में टकराव को लेकर आरोपी युवक कारू ने गोली चलायी। आरोपी के पकड़ाने के बाद ही पूछताछ में मामला का खुलासा होगा। ऐसे इस मामले में पुलिस लोगों से पूछताछ और जांच कर रही है।