दिल्ली के आजाद मार्केट मे आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग ध्वस्त हो गयी है. जिसके मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. जब कि कई लोगों की दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को बाहर निकाल लिया है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह 8 बजे यह हादसा हुआ था. जब बिल्डिंग में 15 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे के बाद दमकल और प्रशासन को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल और प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक कुछ स्कूली बच्चे भी वहां से गुजर रहे थे. एक चशमदीद के मुताबिक कुछ बच्चे भी मलबे में दबे हो सकते हैं.
हादसे के बाद से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य जारी है.जिस इलाके में हादसा हुआ है वह रिहायशी इलाका है.ऐसे में रेस्क्यू टीम के लिए राहत और बचाव कार्य मुश्किल माना जा रहा है. हादस प्लॉट नंबर 754 में हुआ है.