यूपी: हादसे में 8 की मौत,18 घायल,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने टक्कर मारी, आधे हिस्से के परखच्चे उड़े
लखनऊ:-यूपी के बाराबंकी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए । हादसा इतना भीषण था कि आधी डबल डेकर बस क्षतिग्रस्त हो गई।यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है।
बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस
एएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास बस खड़ी थी। सुबह 4:47 बजे तेज रफ्तार में आई दूसरी बस ने टक्कर मार दी। मारे गए लोग कहां के हैं। यह अभी पता नहीं चल पाया है।