झारखंड के पाकुड़ जिले में रद्दीपुर ओपी पुलिस ने बीते सोमवार देर शाम सुंदरपहाड़ी गांव की स्थित सियाराम धर्म कांटा के पास छापेमारी कर अवैध विस्फोटक (डेटोनेटर) के साथ पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के नोयानी गांगड्डा गांव निवासी रेजाउल करीम उर्फ किरण शेख है। पकड़े गए युवक को मंगलवार सुबह स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया।