रांची//अपर हटिया निवासी शुभम गुप्ता पिता सुनिल गुप्ता के मोबाइल दुकान जो कि न्यू मार्केट हटिया चौक में है उसमे बीती रात सेंध मारी करके लगभग 25 लाख रुपये की मोबाइल सेट और लगभग 47 हजार रुपये नगद की चोरी हुई है। मौके पर जगरनाथपूर थाना प्रभारी श्री अरविन्द सिंह जी पहुंच कर डाॅग स्कवायड एंव फोरेंसिक की टीम की मदद से तहकीकात किया जा रहा है।