शनिवार की सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास अपराधियों नेवार्ड सदस्य परमानंद सिंहा की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी खुले आम बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस
अपराधियों पर लगाम लगाने में अफसल साबित हो रही है. अपराधी अब राजधानी पटना मेंभी जनप्रतिनिधियों को टारगेट कर
उनकी हत्या करने लगे हैं. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र का है.
शनिवार की सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास अपराधियों ने वार्ड सदस्य परमानंद सिंहा की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम कराए जानेके लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मामलेकी जांच की जा रही है.