पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन सेकटकर तीन लोगों की मौत हो गयी. दो अलग-अलग जगहों पर हुई इन घटनाओं से कोहराम मचा है. मृतकों में दो पुरूष जबकि एक महिला की जान गयी है. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पहली घटना पटना गया रेलखंड के पुनपुन स्टेशन की है जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दोनों
पुरुष ही हैं. जबकि दूसरी घटना इसी रेलखंड के पोठही स्टेशन की है जहां एक महिला की मौत ट्रेन से कट जाने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया.
इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों की पहचान की कोशिश खबर लिखे जाने तक जारी थी. वहीं दूसरी घटना पोठरी स्टेशन के पास घटी जहां एक अधेड़ उम्र की महिला ट्रेन से कट गयी और उसकी मौत हो गयी.