रांची | सरना धर्म कोड और पारसनाथ पहाडी को आदिवासियों को सौंपने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान चलाया जा रहा हैं. जिसके तहत शनिवार को रेल चक्का जाम का आह्वान किया गया था. इस अभियान के कारण खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत कांटाड़ी तथा खेमाशुलि स्टेशन पर से चलने वाली बहुत सी ट्रेन प्रभावित हुई. ट्रेन संख्या 18602 / 18601 हटिया – टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस का पुरुलिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा.
इसके साथ रांची से हावडा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रूट में बदलाव किया गया. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22892/22891 रांची – हावड़ा – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को अपने निर्धारित मार्ग मुरी – कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरी – कोटशिला – बोकारो स्टील सिटी – भोजूडीह – आद्रा – मेदिनिपोर होकर जाना पड़ा.