गया | बिहार के गया जिले में जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी है. जिससे उनकी मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
लोगों ने बताया कि सुनील कुमार सिंह सुबह अपने घर पर ही मौजूद थे, तभी अज्ञात बदमाश चेहरे पर गमछा बांधकर घर के अंदर घुसे. जबतक सुनील कुमार सिंह कुछ समझ पाते अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुनील सिंह को गोली लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे. तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे.