रांची | मेदांता हॉस्पिटल में इलाजरत झामुमो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक से मुलाकात की. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को तबियत खराब होने के बाद शिबू का इलाज मेदांता में चल रहा है. श्याम रजक ने गुरूजी की हाल-चाल जाना. जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन सरकार के अभिभावक है. झारखंड के बड़े नेता हैं. इनके अस्वस्थ होने से लोग चिंतित हैं. ईश्वर गुरु जी को जल्द स्वस्थ करें यहीं कामना करते हैं.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिले राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक
3