Home » लावापानी जलप्रपात सैलानियों को कर रही अपनी ओर आकर्षित

लावापानी जलप्रपात सैलानियों को कर रही अपनी ओर आकर्षित

by Gandiv Live
0 comment

लावापानी दावा करता है की एक बार आकर प्राकृतिक सुंदरता को जरूर निहारे

पेशरार लोहरदगा : जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के लावापानी जलप्रपात अवस्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नववर्ष के मौके पर पिकनिक के लिए सैलानियों को अपनी ओर कर रही आकर्षित लोहरदगा जिला के पर्यटन स्थलों में से लावापानी झरना का एक महत्वपूर्ण स्थान है यह झरना पेशरार प्रखंड के ग्राम मवनपुर में स्थित है यह जिला के अन्य पिकनिक स्थलों में से एक है वही लावापानी जलप्रपात जंगल पहाड़ के सात चरणों में कल कल करते प्रवाहित होती है वही लावापानी जलप्रपात जिला मुख्यालय से 52 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पेशरार प्रखंड के जाने के क्रम में केकरांग के लवासा रोड के माध्यम से जाया जा सकता है वही किस्को और पेशरार प्रखंड में अवस्थित यह हसीन वादियां प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पड़ा हुआ है और लावापानी जलप्रपात दावा करता है की एक बार आकर जरूर प्राकृतिक सुंदरता को निहारे इसके अलावा जंगल पहाड़ों से घिरे लावापानी जलप्रपात लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और नववर्ष के मौके पर जिले के अलावा कई अन्य जिलों से भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है इधर सैलानियों को हरियाली लोगों को खूब आनंदित करता है और पर्यटन स्थल पर जंगल से घिरा कई पेड़ पौधे हैं काफी मनमोहक है वही लवापानी पर्यटन स्थल पर सात पाटन का पूजा अर्चना का स्थल भी है

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live