20 मार्च तक कर सकते है आनलाइन आवेदन, सीआईपी में 36 पदों पर होगी नियुक्ति
रांची। जेपीएससी राज्य में यूनानी व आयुर्वेदिक डॉक्टरों के 285 रिक्त पदों को •ारने के लिए नियुक्ति करेगा। जेपीएससी ने 11 माह बाद फिर छूटे हुए अभर्थियों से यूनानी व आयुर्वेदिक डॉक्टरों के 285 रिक्त स्थानों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है पिछली बार कम आवेदन आने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी थी। आयोग ने दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगवाया है। यूनानी डॉक्टर के 78 पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभर्थियों से 20 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। वहीं परीक्षा शुल्क 20 मार्च की रात 11:45 बजे तक आनलाइन डेबिट कार्ड से जमा कर सकते हैं। जबकि आनलाइन किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी 31 मार्च तक आयोग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 207 आयुर्वेदिक डॉक्टर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभर्थियों से 21 मार्च तक आवेदन मांगें गये है। जबकि परीक्षा शुल्क 24 मार्च की रात 11:45 बजे तक जमा होंगे।
सीआईपी में 36 पदों के लिए निकाली गयी वैकेंसी
रांची केंद्रीय मन: चिकित्सक संस्थान (सीआईपी) में झारखंड सरकार के सहयोग से खोले गए स्टेट टेली मानस सेल में 36 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर होने वाले नियुक्ति के लिए 10 मार्च तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। जबकि 16 से 18 मार्च के बीच इंटरव्यू लिए जाएंगे। निदेशक डॉ वासुदेव दास के अनुसार मेंटरिंग इंस्टिट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर कंसलटेंट के एक पद और स्टेट टेली मानस सेल में असिस्टेंट/सीनियर कंसलटेंट के 1 पद पर नियुक्ति होगी। नियुक्त अभर्थियों को प्रति माह 1.50 लाख मिलेंगे। अधिकतम 66 वर्ष तक के अ•यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार स्टेट टेली मानस सेल में सीनियर रेजिडेंट/कंसलटेंट के दो पद और मेंटरिंग इंस्टिट्यूट के लिए 1 पद पर नियुक्ति होगी।