साहिबगंज में 8729 कार्डधारी दो राज्यों से उठा रहे है राशन, केंद्र ने मांगा रिपोर्ट

By | March 11, 2023
Sahibganj foto 1

साहिबगंज। जिला में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत फर्जी तरीके से राशन उठा रहे लाभूकों की जांच शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार ने साहिबगंज जिला प्रशासन को सूची •ोजी है कि जिला में 8729 लाभूक राशन कार्डधारी हैं जो 2 राज्यों में पंजीकृत है। केंद्र ने जानकारी दी है कि उनका आधार कार्ड दो राज्यों में शो कर रहा है। इससे यह साबित होता है कि साहिबगंज जिला सहित अन्य राज्यों से भी वह राशन का लाभ ले रहे है। केंद्र ने इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक 2019 के बाद जब से आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तभी से इस तरह के फर्जी राशन कार्डधारी सामने आने लगे हैं। साहिबगंज सदर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक राशन कार्डधारी है और सबसे बरहेट में है। इसकी जांच की जिम्मेवारी प्रखंड के एमओ को दी गई है। सभी को प्रखंडवार नाम की सूची सौंपी गई है कि कितने लोग फर्जी हैं जो तरीके से राशन कर रहे हैं। इस महीने के अंत तक प्रखंड के एमओे की ओर से जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपना है।


इन क्षेत्रों में है फर्जी कार्डधारी
केंद्र की ओर से भेजी गई सूची के मुताबिक बरहेट में 198, बड़हरवा में 972, बोरियो में 327, मंडरो में 631, पतना में 187, राजमहल में 1242, साहिबगंज में 2034, तालझारी में 429, उधवा में 1281, साहिबगंज नगर में 1093 और राजमहल नगर में 335 लोगों के नाम हैं। इस तरह साहिबगंज जिले में फर्जी तरीके से राशन उठा रहे कि लोगों की संख्या 8729 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *