होली के दिन पदमा में झड़प मामले में 7 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

By | March 11, 2023
Hazaribag foto

हजारीबाग। पदमा के लाटी में दो गुटों में विवाद के बाद हिंसक झड़प तथा पथराव मामलें में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में विक्की ओझा, ध्रुव ओझा, अनिल पाण्डेय उर्फ डोमा, शिवकुमार पाण्डेय, गौतम ओझा, पप्पू ओझा ओर बिगुन ओझा शामिल है। वहीं पुलिस घटना में प्रयुक्त कुल 6 मोटर साइकिल, तीन ट्रैक्टर ट्राली, एक ट्रैक्टर, पानी टैंकर, 3 चार पहिया वाहन, घटना में प्रयुक्त तलवार-फरसा और लाठी डंडा, विष्फोटक सामग्री एवं 3 देशी बम के साथ 2 देसी कट्टा जब्त किया है। मामले को लेकर पदमा ओपी में तीन अलग अलग प्राथमिकी पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि होली त्यौहार के शाम पदमा चौक पर विधि व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा सूचना दिया गया है। कि पदमा में दो गुटों के बिच भयंकर झडप हो रहा है। जिसमें दोनों गुट एक दुसरे के उपर पथराव कर रहे है। इसमे कुछ लोगों को घायल होने कि सूचना प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पदमा अतिरिक्त बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन उपद्रवियों कि संख्या अधिक होने कि सूचना वरीय पदाधिकारीयों को दिया गया। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही नाजिर अख्तर, पुलिस निरीक्षक बरही अंचल जगलाल मुंडा रैफ के जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के उदेश्य से दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों पक्ष उग्र हो गए और दोनों ने मिल कर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में ओपी प्रभारी पदमा सहित 5 पुलिस कर्मी घायल हो गये तथा थाना का सरकारी वाहन सूमो विक्टा क्षतिग्रस्त हो गया। उपस्थित पुलिस बलों कि सहायता से स्थिति को नियंत्रित करते हुए उपद्रवियों के विरुद्ध सघन छापामारी अभीयान चलाया गया। छापामारी के क्रम में अभियुक्त प्रकाश ओझा और पवन ओझा के घर से भारी मात्रा में विष्फोटक सामग्री देशी बम बम बनाने के उपकरण सहित दो देशी कट्टा बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *