कोयल और शंख नदी घाट से बालू के अवैध उठाव कर रहे लोगों पर हुई कार्रवाई
लोहरदगा। बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से जांच अभियान तेज कर दिया गया है। बालू अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई टीमों का गठन कर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिला प्रशासन, पुलिस और खनन वि•ााग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध बालू लदे 13 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयल और शंख नदी तट से प्रत्येक दिन ट्रैक्टरों के माध्यम से तस्करों द्वारा बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। इस सूचना के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से कई टीमों का गठन किया गया और अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुड़ू थाना क्षेत्र के अलग-अलग बालू घाटों और सेन्हा थाना क्षेत्र के बालू घाटों पर छापेमारी की गयी। दोनों थाना क्षेत्रों से अवैध बालू लदे कुल 13 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। छापेमारी अ•िायान में कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी में 8 टैक्टर को पकड़ा गया। वहीं सेन्हा थाना प्र•ाारी धनंजय पासवान ने अपने थाना क्षेत्र में बालू लदे 5 ट्रैक्टरों को पकड़ा। खनन विभाग द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टरों से जब्त कागजात के आधार पर ट्रैक्टर के मालिकों सहित बालू तस्करों के खिलाफ थाना में केस दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन की छापेमारी के बाद बालू के अवैध कारोबारियों और तस्करों के बीच हड़कप मच गया है। सभी अपने अपने ट्रैक्टर को छुपा दिये है।