गिरिडीह। भूमि विवाद में आज सुबह बक्सिडीह रोड में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस झड़प में दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गये। एक पक्ष से बक्सिडीह रोड के बरनवाल फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस के मदन बरनवाल, विकास बरनवाल और धीरज बरनवाल शामिल हैं। तो दूसरे पक्ष से वरुण मुरारी और नीरज कुमार के घायल हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाना ले गयी। जिसमें से एक युवक से पुलिस नगर थाना में पूछताछ की। इधर, चार घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार बरनवाल फ्लैक्स के संचालकों मदन बरनवाल, विकास व धीरज बरनवाल और अग्रवाल परिवार के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आज सुबह अचानक इसी जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं। कुछ देर के लिए मुहल्ले में भी अफरातफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया। तब तक मारपीट में पांच लोग घायल हो गये थे।