बारातियों के पटाखा से सड़क किनारे स्थित झोमड़ीनुमा दुकानों में लगी आग

By | December 9, 2022
bokaro

सेक्टर छह के 8 दुकानें जलकर खाक, दुकानदारों का करीब 10 लाख का नुकसान

बोकारो। सेक्टर-6 थाना क्षेत्र में बरातियों के पटाखें फोड़ने से सड़क किनारे स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लग गयी। घटना गुरूवार देर रात की है। इस अगलगी की घटना में सात से आठ दुकानें जलकर खाक हो गयीं। अगलगी की घटना की मुख्य वजह बारातियों के द्वारा पटाखा फोड़ना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में 10 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग सड़क किनारे बनी झोपड़ी और गुमटीनुमा दुकानों में लगी थी। इस अगलगी की घटना के बाद दुकानदार और उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आग लगने से एक रजाई की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी। दुकानदार ने बताया कि इस घटना में 5 से 6 लाख का सामान पूरी तरह जलकर गया। श्रृंगार की दुकान चलाने वाली महिला ने बताया कि उसने रात में गले में 9000 रुपये रखा था। इसके अलावा दुकान में लाखों का सामान रखा हुआ था, जो इस अगलगी की घटना में पूरी तरह खत्म हो गया। दुकानदारों ने बताया कि उनको इस घटना की जानकारी रात करीब 1:30 बजे मिली। जब आकर देखा तो पूरी तरह से आग की लपटें ऊपर उठ रही थीं। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं। दुकानदारों ने भी कहा कि अगलगी की घटना से कुछ देर पहले बाराती पटाखा छोड़ते हुए जा रहे थे। इस कारण पटाखा की चिनगारी से झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लगी है। जबकि महिला दुकानदार ने कहा कि किसी शरारती तत्व के द्वारा आग लगायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *