रिम्स में मरीजों को और बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है : बन्ना

By | March 10, 2023
Rims Lead foto

रिम्स की शासी परिषद की 55वीं बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम समेत कई मुद्दों पर चर्चा

रांची। रिम्स की शासी परिषद की आज बैठक हुई। बैठक में रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में निदेशक कार्यालय में हुई। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सांसद संजय सेठ, कांके के विधायक समरी लाल, रिम्स के निदेशक कामेश्वर प्रसाद, अधीक्षक हीरेन बिरूवा सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। शासी परिषद की यह 55वीं बैठक थी। बैठक में रिम्स के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हॉस्पिटल पेशेंट केयर एलावांस को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निजी प्रैक्टिस कर रहे रिम्स के डॉक्टरों पर भी नकेल कसने को लेकर एजेंसियों के साथ चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सांसद संजय सेठ और विधायक समरी लाल ने रिम्स में मरीजों को अस्पताल में होने वाली असुविधाओं का मामला उठाया। शासी परिषद में इलाज और भर्ती रहने के दौरान हो रही परेशानी और उसे दूर करने की मांग की गयी। इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में इलाज को आने वाले मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया। बैठक में रिम्स की वर्तमान स्थिति, नई योजनाओं और आगे की तैयारियों के साथ कार्यरत कर्मियों की समस्याओं और उनके निदान पर चर्चा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *