रांची। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ। 24 मार्च तक चलनेवाले इस सत्र में 17 कार्यदिवस निर्धारित हैं। इस दौरान सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। 3 मार्च को सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि यह बजट सत्र जनता की मूल भावना के हित में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पंचम झारखंड विधानसभा का यह चौथा बजट सत्र है। जनहित में सरकार इस सत्र के माध्यम से अपने विकास के एजेंडे को रखेगी। उन्होंने कहा कि पंचम झारखंड विधानसभा के प्रथम बजट सत्र में जो कार्य सरकार ने जनहित में शुरू किया है, उसमें बढ़ोतरी होगी। सरकार की मूल भावना जनता का कल्याण है और उम्मीद है कि इसमें वृद्धि होगी। उन्होनें कहा कि 10 से 12 जनवरी तक अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में हुई थी। इस बैठक में मुझे भी शामिल होने का अवसर मिला था। इस बैठक के कैसे विधायिका और न्यायपालिका में सामंजस्य स्थापित कर लोकतंत्र को और मजबूत किया जाय, इसपर चर्चा हुई। इस बैठक में राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष का महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुआ।