धक्के से डॉक्टर की कार सड़क के नीचे गड्ढे में चली गई, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई
साहिबगंज। आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में जिले के मशहूर चिकित्सक डा. देवेश कुमार बाल-बाल बच गए। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बरहेट की ओर से साहिबगंज स्थित अपने आवास लौट रहे थे। हाइवा के धक्के से उनकी कार सड़क के नीचे गड्ढे में चली गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, सीट बेल्ट लगाए होने की वजह से कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ। धक्का मारने के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। उसकी पहचान भी नहीं हो पाई। बाद में डा. देवेश कुमार ने घटना की सूचना बोरियो थाना प्र•ाारी जगन्नाथ पान को दी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को उठवाकर थाने में लगा दिया। डा. देवेश कुमार दूसरी वाहन से साहिबगंज पहुंचे। डा. देवेश कुमार पूर्व में सदर अस्पताल साहिबगंज में तैनात थे। पिछले साल उनका तबादला गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी कर दिया गया था। सं•ाव है कि वह सुंदरपहाड़ी से ड्यूटी कर लौट रहे हो। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।