शेयर के नाम पर 22 करोड़ ठगने वाला अनूप अग्रवाल गिरफ्तार

By | December 13, 2022
Tata Thag foto

साकची के बाराद्वारी स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम के मालिक को लगाया है चूना

जमशेदपुर। लोगों को शेयर की खरीद-बिक्री के नाम पर 22 करोड़ रुपये का चुना लगाने वाला आरोपी अनूप अग्रवाल को साकची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यू सीतारामडेरा स्थित उसके प्रेमिका के घर से गिरफ्तार किया है। इसी मामले में अनूप का साथी विकास गर्ग फरार है। बाराद्वारी स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम के मालिक दशरथ कुमार कावंटिया ने साकची थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसमें न्यू बाराद्वारी निवासी अनूप अग्रवाल को आरोपी बनाया गया था। वरीय अधिकारियों की सलाह के बाद मामला दर्ज कर साकची पुलिस आरोपी की तलाश में थी। शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि मई 2018 में अनूप अग्रवाल लाइफ लाइन नर्सिंग होम स्थित आॅफिस में आये थे। कहा था कि मेरा केवलका सिक्योरिटीज के नाम से एक फर्म चलता है। फर्म में शेयर की खरीद-बिक्री होती है। इसका मुख्य कार्यालय काशीडीह चौक आदर्श अब्दुल रहीम कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर है। दशरथ कावंटिया की ओर से यह भी कहा गया है कि इस बीच आरोपी की ओर से दो बार में 50-50 लाख रुपये का चेक भी दिया था। चेक को बैंक में डालने पर वह बाउंस कर गया। अब दशरथ कावंटिया को लग रहा है कि एक सुनियोजित तरीके से अनूप अग्रवाल ने धोखा देने की नीयत से 2.62 करोड़ रुपये लेकर विभिन्न फर्जी व्यक्तियों और कंपनियों के नाम से शेयर खदीर कर 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *