4 राज्यों में 6 पत्नियां, दूसरी का नाम पूछने पर कहा- याद नहीं

By | December 2, 2022
dgbfjgn

बिहार के शख्स का गज़ब का कारनामा: 4 राज्यों में 6 पत्नियां, दूसरी का नाम पूछने पर कहा- याद नहीं

बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की 6 बीवियां हैं और ये सभी अलग-अलग राज्यों की रहने वाली है। युवक ने बंगाल, दिल्ली, झारखंड में कुल 6 शादियां की हैं। युवक की दूसरी पत्नी की मां ने उसकी 6 शादियों की पोल खोलकर रख दी है।

rgrtjytj7

उन्होंने बताया है कि शख्स ने कुल 6 शादियां की है और सभी से बच्चे भी हैं। दूसरी पत्नी के भाई ने युवक को पहली पत्नी के साथ जमुई रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। आरोपी शख्स कोलकाता जा रहा था। साले ने जीजा को पकड़कर थाने ले आया। इसके बाद युवक की पहली पत्नी ने कहा है कि मेरे पति की खुशी में ही मेरी खुशी है।आरोपी शख्स की पहचान जवातरी गांव के रहने वाले गणेश दास के 30 साल के बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है।

dgtjhn

वह ऑर्केस्ट्रा में गाना गाता है। छोटू की दूसरी पत्नी का कहना है कि वो जिस प्रोग्राम में गाना गाते जाता है वहीं एक शादी कर लेता है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। आरोपी शख्स की दूसरी पत्नी की मां कोबिया देवी ने अपने दामाद की पोल खोल दी है। उसने बताया कि 2018 में युवक ने उसकी बेटी से शादी रचाई थी। लेकिन अब डेढ़ साल हो गए जब से युवक ने पत्नी का हाल तक नहीं जाना। डेढ़ साल पहले उसने कहा था कि मैं बच्चे की दवा लाने जा रहा हूं लेकिन इसके बाद वह लौटकर आया ही नहीं। उसने ये भी कहा कि युवक ने अलग-अलग राज्यों में कुल 6 शादियां कर रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *