चक्रधरपुर रेल मंडल में आन ड्यूटी दोनों की मौत से कर्मचारियों में शोक की लहर
चक्रधरपुर। डयूटी में तैनात दो लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है। घटना राजखरसावां रेलवे स्टेशन के यार्ड की है। यहां हावड़ा मेल ट्रेन के चपेट में आने से दोनों लोको पायलटों की मौत हुई। घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे के आसपास बतायी गयी है। दोनों के शव को आज सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार लोको पायलट टीके सहाना तथा सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम राजखरसावां रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी का इंजन बदल रहे थे। इसी दौरान हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। लोको पायलट टीके साहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी हैं। जबकि सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम बनपुर का है। दुर्घटना के बाद ही रात को दोनों की शव को चक्रधरपुर लाया गया था। शवों को रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर के मर्सरी में रखे गए थे। आज सुबह करीबन 8.30 बजे शवों का पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। जहां पर सीनियर डीपीओ हरिताश रंजन, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर जी सोरेन समेत लोको पायलट और अन्य कर्मी पहुंचे थे। इधर, रेलवे ने दुर्घटना पर जांच बैठा दिया है। दो लोको पायलटों की दर्दनाक मौत से चक्रधरपुर रेल मंडल के लोको पायलटों में शोक है।