चतरा : डीसी अबू इमरान व एसपी राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश पर मंडल कारा में छापा। एसडीओ मुमताज अंसारी व एसडीपीओ अविनाश कुमार ने पौने दो सौ जवानों के साथ खंगाला जेल का बैरक। खैनी, तम्बाकू, नेलकटर व सुई धागा समेत अन्य दैनिक उपयोग के सामान जप्त। पुलिस व प्रशासन के संयुक्त छापेमारी से जेल प्रशासन व कैदियों में मचा हड़कंप। लगभग दो घंटे तक चली छापेमारी। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम, बीडीओ गणेश रजक व सीओ भागीरथ महतो समेत करीब एक दर्जन दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी थे छापेमारी अभियान में शामिल।