रांची। जेवियर इस्टिट्यूट आफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) रांची में विभिन्न पीजीडीएम कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन था। पीजीडीएम कोर्स में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमैंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट व मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन किये गये। रजिस्ट्रेशन शुल्क 2124 रुपए रखा गया है। इसमें कैट, जैट व सीमैट के स्कोर के माध्यम से नामांकन ले सकेंगे। इसके साथ ही जेनरल केटेगरी के लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत और एसटी व एससी के लिए 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए। जो छात्र अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं, वे भी नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसमें कुल 270 सीटें हैं। जिसमें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट में 75-75 सीटें हैं। वहीं फाइनेंस मैनेजमेंट व मार्केटिंग मैनेजमेंट में 60-60 सीटें हैं।
एक्सआईएसएस में पीजीडीएम कोर्स में आज आवेदन का अंतिम दिन
1