Home » आज भारत को बॉक्सरो से ज्यादा पदक की उम्मीद

आज भारत को बॉक्सरो से ज्यादा पदक की उम्मीद

by Gandiv Live
0 comment

New Delhi: इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स का आज छठा दिन है. पिछले पांच दिनों में भारतीय खिलाड़ी 13 पदक हासिल कर पदक तालिका में छठे स्थान पर बने हुए हैं. आज से भारतीय खिलाड़ी बॉक्सिंग रिंग में उतर रहे हैं. वेटलिफ्टरों की तरह बॉक्सरों से भी भारत को काफी उम्मीदें हैं. निखत जरीव व लवलीना आज रिंग में होंगी.बॉक्सरों की सफलता के भरोसे उम्मीद लगाया जा रहा है कि आज भारत के कुल पदकों की संख्या 20 के करीब पहुंच जाएगी. भारत अब तक 5 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य पदक हासिल कर चुका है.  बॉक्सिंग के साथ ही वेटलिफ्टिंग के भी तीन मुकाबले हैं. भारत इन दोनों इवेंट में काफी मजबूत है.

आयोजन के पांचवे दिन महिला लॉन बॉल्स के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. 92 साल के इतिहास में पहला मौका है, जब भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम ने कोई मेडल जीता है. पांचवें दिन लॉन्ग जंप में भारत के श्रीशंकर मुरली और मोहम्मद अनीस ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. साथ ही शॉटपुट विमेंस में मनप्रीत ने मेडल राउंड में जगह बना ली है. मेंस लॉन्ग जंप इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में केरल के श्रीशंकर ने पहली ही छलांग में 8.05 मीटर की दूरी मापते हुए फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, मोहम्मद अनीस 7.68 मीटर की छलांग के साथ 8वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

आज के कार्यक्रम इस प्रकार है :

हाई जंप फाइनल, तेजस्विन शंकर, रात 11:30 बजे
महिला शॉटट पुट फाइनल, मनप्रीत कौर, 4 अगस्त रात 12:35 बजे

बॉक्सिंग

45-48 किग्रा क्वार्टर फाइनल, नीतू गंगा बनाम निकोल क्लाइड, शाम 4:45 बजे
54-57 किग्रा क्वार्टर फाइनल, हसमुद्दीन मुहम्मद बनाम ट्रायगैन, शाम 5:45 बजे
48-50 किग्रा क्वार्टर फाइनल, निकहत जरीन बनाम हेलेन जोंस, रात 11:15 बजे
64-70 किग्रा क्वार्टर फाइनल, लवलीना बोरगोहेन बनाम रोजी, 4 अगस्त रात 12:45 बजे
75- 80 किग्रा क्वार्टर फाइनल, आशीष कुमार बनाम हारून, 4 अगस्त रात 2:00 बजे

महिला क्रिकेट

भारत बनाम बारबाडोस, रात 10:30 बजे

हॉकी
महिला पूल ए, इंडिया बनाम कनाडा, दोपहर 3:30 बजे
पुरुष पूल बी, भारत बनाम कनाडा, शाम 6:30 बजे

जूडो
महिला 78 किग्रा क्वार्टर फाइनल, तूलिका मान, दोपहर 2:30 बजे
पुरुष 100 किग्रा एलिमिनेशन राउंड (16), दीपक देसवाल बनाम एरिक जीन, 2:30 बजे

लॉन बॉल 

पुरुष एकल, मृदुल बोर्गोहेन बनाम क्रिस लॉक, दोपहर 1:00 बजे
महिला युगल, भारत बनाम नियुई, दोपहर 1:00 बजे
पुरुष एकल, मृदुल बोर्गोहेन बनाम इयान मैकलीन, शाम 4:00 बजे
महिला युगल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम4:00 बजे
पुरुष टीम (चार खिलाड़ी), भारत बनाम कुक आइलैंड्स, शाम 7:30 बजे
महिला टीम (तीन खिलाड़ी), भारत बनाम नियुई, शाम 7:30 बजे
पुरष टीम (चार खिलाड़ी), भारत बनाम इंग्लैंड, रात 10:30 बजे

स्क्वैश
मिश्रित युगल, भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 3:30 बजे

पैरा टेबल टेनिस 

महिला एकल वर्ग, सोनालबेन मनुभाई पटेल बनाम सू बेली, दोपहर 3:10 बजे
महिला एकल वर्ग, बेबी सहाना रवि बनाम आस्था ओबाज़ुए, दोपहर 3:10 बजे
महिला एकल, शिशु सहाना रवि बनाम ग्लोरिया ग्रासिया वोंग, रात 9:40 बजे
महिला एकल वर्ग, भावना हस्मुखभाई पटेल बनाम क्रिस्टियाना इकपेयोई, रात 10:15 बजे
महिला एकल वर्ग, सोनालबेन मनुभाई पटेल बनाम अमांडा जेन, रात 10:15 बजे
पुरुष एकल वर्ग, राज अरविंदन अलगर बनाम इसाऊ ओगुनकुंले, रात 12:00 बजे

वेटलिफ्टिंग

पुरुष 109 किग्रा वर्ग, लवप्रीत सिंह, दोपहर 2:00 बजे
महिला 87 किग्रा वर्ग, पूर्णिमा पांडेय, शाम 6:30 बजे
पुरुष 109 किग्रा, गुरदीप सिंह, रात 11:00 बजे

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live