27 जनवरी को होने वाले मैच के लिए 26 तक बिकेगी टिकट, आधार दिखाना होगा
रांची। भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच को देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। कल मंगलवार से रांची में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलना शुरू हो जायेगा। बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। टिकट बिक्री के लिए जेएसससीए स्टेडियम में इसके लिए सभी तरह की व्यवस्था किए गए हैं। जिस विंग में आम लोग टिकट खरीदेंगे, उधर बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था की गयी है। मैच के टिकट कल से 26 जनवरी तक खरीदे जा सकते हैं। टिकट की दरें भी तय कर दी गई हैं।
सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक मिलेगी टिकट
आॅफलाइन टिकटों की बिक्री 26 जनवरी तक होगी। मैच के टिकट जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा के पश्चिमी गेट के पास समर्पित बॉक्स आॅफिस में होगी। टिकट खिड़की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी। फिर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी।
एक व्यक्ति को अधिकतम 2 टिकट
टिकट बिक्री के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है। टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपये का है।
टी-20 सीरिज का पहला मैच होगा यहां
रांची से हो रही है टी-20 सीरीज की शुरूआत
टी-20 सीरीज में तीन मैच होने हैं। इसकी शुरूआत 27 जनवरी को रांची से होगी। पहला ही मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
टिकटों की दरें
विंग ए
लोअर टियर 1300 रुपये
अपर टियर 1000 रुपये
विंग बी
लोअर टियर 1800 रुपसे
अपर टियर 1400 रुपये
विंग सी
लोअर टियर 1300 रुपये
अपर टियर 1000 रुपये
विंग डी
लोअर टियर 1700 रुपये
स्पाइस बॉक्स 1600 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन की टिकट दर
प्रिमियम टैरेस 2200 रुपये
प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 10 हजार (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लांज 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एमएस धौनी पवेलियन की दर लक्जरी पैरियर-इस्ट 6000 रुपये रखा गया है
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!