कहा जान देंगे पर नहीं हटाएंगे दुकान, पुलिस अपनी विफलता हमारे माथे मढ़ रही है
रांची। मोरहाबादी मैदान स्थित जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के समीप हुए गैंगवार का खमियाजा फुटपाथ दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। कांड में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के बजाए जिला प्रशासन मोरहाबादी में फुटपाथ में दुकानों पर कार्रवाई करने पर उतर गया है। यहां लगाने वाले दुकानदारों को दुकान हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मैदान के चारों ओर धारा 144 लगा दी है। सरकार के इस आदेश के खिलाफ मोरहाबादी मैदान में दुकान लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों में भारी आक्रोश है। दुकानदार एक साथ मिलकर प्रशासन के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं। दुकानदार अपनी दुकान हटाने के मूड में नहीं है। दुकानदारों ने कहा कि रांची पुलिस की अपनी विफलता का दोष हम दुकानदारों पर मढ़ रही है। जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। दुकानदारों का कहना है कि जिला और पुलिस प्रशासन भले ही दुकानदारों की जान ले ले। लेकिन हम दुकान नहीं हटाएंगे। मोरहाबादी मैदान के समीप सैकड़ों की संख्या में दुकानदार एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किए। इस स्थिति में रांची पुलिस प्रशासन और दुकानदारों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है।
जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ पहुंची इंफोर्समेंट टीम
मोरहाबादी में रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ मौजूद रहे। इंफोर्समेंट आॅफिसर सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि दुकानों को हटाने के लिए हमारी टीम डटी हुई है। जैसे ही सुपीरियर अधिकारी का आॅर्डर आयेगा दुकानों को हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।
लाउडस्पीकर से अपील की जा रही है
इसके साथ- साथ नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम लाउडस्पीकर से दुकानों को हटाने की अपील भी करती रही। अपील करते हुए इंफोर्समेंट टीम कह रही है कि मोरहाबादी में धारा 144 लागू हो गया है। आदेशानुसार दुकानदार अपने दुकान को खुद हटा ले वरना नगर निगम की टीम दुकानों को जब्त करने का काम करेगी। इस मौके पर तीन ट्रैक्टर एक जेसीबी और तीन ट्रक मौजूद रहे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!