Home » शादी समारोह में गये जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पार्टनर से था मतभेद

शादी समारोह में गये जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पार्टनर से था मतभेद

by Gandiv Live
0 comment

धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में अपराधियों ने जमीन कारोबारी अजय पासवान को गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि बगुला बस्ती में अजय निरंजन हजारा के पुत्र के शादी समारोह में भाग लेने गये थे। कार्मिक नगर निवासी अजय पासवान को गोली पीछे से मारी गयी। गोली उनकी गर्दन पर लगी और वह जमीन पर गिर गये। इससे शादी समारोह में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एसएनएचएमसीएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि जमीन और हिस्सेदारी को लेकर अजय पासवान का अपने पार्टनरों के साथ मतभेद चल रहा है। इस हत्याकांड को इसी नजरिये से देखा जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live