Home » खिलाड़ी से खेल गया डॉक्टर

खिलाड़ी से खेल गया डॉक्टर

by Gandiv Live
0 comment

बरियातू के आरपीएस हॉस्पिटल में लेजर कह कर दिया नॉर्मल आॅपरेशन
रांची। राजधानी के प्राइवेट अस्पतालों में समय-समय पर करामात होते रहते हैं। ताजा मामला बरियातू स्थित आरपीएस हॉस्पिटल का है, जिसमें डॉक्टर ने कबड्डी के एक नेशनल खिलाड़ी के साथ खिलवाड़ किया है। खिलाड़ी का नाम है अभिषेक कुमार अमृत और खेलने वाले डॉक्टर का नाम है डॉ मोहन कांत ठाकुर। हाइड्रोसील पर उभर आए सिस्ट के लेजर आॅपरेशन के लिए अभिषेक आॅनलाइन हेल्थ प्रोवाइडर कंपनी पृस्टइन केयर के तहत आरपीएस हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था। एडमिट होने के बाद डॉ पाठक ने ओटी में लेजर सर्जरी करने की जगह डायरेक्ट आॅपरेशन कर मरीज को लगभग दो दर्जन टाकें लगा दिए। साथ ही लेजर सर्जरी के लिए मांगे गए “28000 का बिल नॉर्मल सर्जरी में भी मढ दिया। डॉक्टर की इस लापरवाही का खामियाजा अब मरीज को भुगतना पड़ रहा है। इस बड़े आॅपरेशन के बाद मरीज वापस कबड्डी खेल पाएगा, इसमें विशेषज्ञों ने संदेह जताया है।
आॅनलाइन के चक्कर में फंसा
अब कैरियर पर भी खतरा

रांची के नामकुम निवासी अभिषेक कबड्डी फेडरेशन आॅफ इंडिया के तहत नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। वर्ष 2019 में खेलो इंडिया के तहत ईस्ट जोन से भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हर दिन प्रैक्टिस करने वाले अभिषेक ने अपने हाइड्रोसील के सिस्ट के आॅपरेशन के लिए काफी खोजबीन के बाद प्रिसटीन केयर के तहत लेजर सर्जरी को बेहतर विकल्प समझ प्रिसटीन केयर के सुझाव पर हॉस्पिटल में एडमिट हुए। प्रिसटीन केयर की एक्सक्यूटिव प्रिया ने आश्वस्त किया था कि उनका लेजर सर्जरी ही होगा और इसके लिए “28000 चार्ज किया जाएगा। कल देर शाम जब वे ओटी से बाहर निकले, तब पता चला कि लेजर की जगह उनका नॉर्मल आॅपरेशन कर दिया गया है। डॉ ठाकुर से पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि लेजर आॅपरेशन नहीं हो सकता था, हालांकि प्रिसटीन केयर से संपर्क करने पर अभी भी उनका दावा है कि अभिषेक का लेजर आॅपरेशन ही हुआ है। डॉक्टर और प्रिसटीन केयर की इस ठगी का शिकार अभिषेक अब अपने कैरियर को लेकर चिंतित हैं।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live