आधी रात को आया फोन फिर बाइक से निकला और दुर्घटना में हुई मौत

By | March 10, 2023
Dhanwar foto 2


शादी समारोह छोड़ कर निकला था प्रदीप, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

गिरिडीह। शादी समारोह को छोड़कर दोस्त से मिलने निकले 49 वर्षीय व्यक्ति की धनवार के बड़ा चौक के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दो बाइक की टक्कर में प्रदीप विश्वकर्मा की मौत हुई है। जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली है। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पचरुखी पंचायत के मुखिया बैजयंती देवी के पति मितन विश्वकर्मा के भाई प्रदीप विश्वकर्मा गांव के ही अपने गोतिया प्यारी राणा की पोती की शादी कार्यक्रम में रात को मौजूद थे। इसी दौरान गुरूवार को लगभग 12 बजे रात उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद लगभग सवा बारह बजे वह अपनी होंडा बाइक (जे एच 02 ए 2666) से घर से निकले। इसी दौरान बड़ा चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जे एच 11वाई 6984) से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। लोग जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। तभी रास्ते में उनका दम टूट गया। मृतक दिल्ली में रहता था तथा शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह अपने घर आया था। इधर मृतक के भाई मितन विश्वकर्मा ने बताया कि गांव में शादी समारोह को लेकर पार्टी चल रही थी। समारोह में आए लोगों को भोजन वह परोस रहा था। उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया तो आधी रात को वह घर से निकला। लगभग दो बजे गांव के ही एक युवक ने उन्हें घटना की जानकारी दी। रेफरल अस्पताल गए तो वहां भाई मृत अवस्था में पड़ा था। कहा कि आशंका है कि भाई की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *