रिफ्यूजी कॉलोनी में खड़ी ट्रेन के तीन बोगियों में लगी आग, परिचालन हुआ बाधित

By | March 10, 2023
Sahibganj foto


डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, आग लगने की जांच शुरू

साहिबगंज। ट्रेन की तीन बोगी में अचानक आग लग गयी। घटना साहिबगंज रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर दूर रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सकरी गली एंड न्यू सिक लाइन में घटी जहां ट्रेन खड़ी थी। आग लगने की सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर राजेंद्र पासवान को दी गयी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोगी को अलग किया गया। आग किस वजह से लगी कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

आग लगने की सूचना शाम के 5.25 बजे दी गयी थी दमकल की गाड़ियां दस मिनट में मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का कार्य में लग गई। रेलवे के कई विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, आरपीएफ भी दल-बल भी आग पर काबू पाने में मदद करता रहा।

ट्रेन में लगी आग इतनी भयावह थी कि इस पर नियंत्रण पाने में ही करीब डेढ़ घंटे का वक्त लग गया। रेलवे ने हाई टेंशन तार की लाइन बंद कर दिया। जिससे रेलवे लाइन बाधित रही। ट्रेन संख्या (05408) जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। जिसका शाम 6 बजे खुलने का समय था। वहीं, ट्रेन संख्या (13410) किऊल-मालदा इंटरसिटी ट्रेन करमटोला में खड़ी थी।

दोनों ट्रेन डाउन लाइन में एक घंटा तक खड़ी रही। इसकी जानकारी मालदा डीआरएम विकास चौबे को दूरभाष पर भी दी गयी। वीडियो कॉल के माध्यम से आग कैसी लगी है इसे दिखाया गया। इस पूरे मामले पर अबतक रेलवे ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *