रांची | टीम हेल्प रांची और मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने संयुक्त रूप से आज मोराबादी में खेल सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राँची जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर वर्मा जी के नेतृत्व मे किया.
रन फॉर यूनिटी में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 2.5 किमी जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में केवल महिलाओं की 100 मीटर दौड़ की भी मेजबानी की गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी आयु समूहों, लिंग और जाति में एकता के संदेश को बढ़ावा देना था, जिसे इस आयोजन में व्यापक भागीदारी के साथ दृढ़ता से वितरित किया गया।
टीम हेल्प रांची एवं मारवाड़ी युवा मंच के पूजा सरावगी, निपुन जैन, पूजा बगरिया, अमन जैन, रोहित सारदा जी उपस्थित थे.
ये जानकरी पूजा बगड़िया ने दी