आभार-प्रदर्शन नई जानी, नेतवा बोलइले हऊ…

By | November 18, 2022
IMG 20221118 WA0007

राजधानी में जमे हैं बाहर से आए 10000 से ज्यादा लोग

IMG 20221118 WA0010

रांची। अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग में हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा बुलावे के मद्देनजर कल सुबह से 10,000 से ज्यादा लोग राजधानी पहुंचकर यहां डेरा डाले हुए हैं। अकेले मोरहाबादी मैदान में लगभग तीन दर्जन बस और 100 से ज्यादा चार पहिया वाहन में झामुमो के झंडा, बैनर, स्टीकर लगाकर लोग मोराबादी मैदान के आसपास ठहरे हुए हैं।

IMG 20221118 WA0004

क्षेत्र से आए हुए लोगों के लिए मंत्रियों ने मोराबादी मैदान और आसपास के अन्य बैंक्वेट हॉल आशीर्वाद (बोड़या), मैथन (बरियातू) आदि में ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था करवाई है। दरअसल, कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सीएम हाउस से ईडी कार्यालय तक रैली निकाले जाने की तैयारी थी। इसके लिए कई मंत्रियों ने अपने क्षेत्र से समर्थकों को रांची बुलाकर यहां उनके ठहरने की व्यवस्था की थी, ताकि रैली और प्रदर्शन कर केंद्र को अपनी ताकत का एहसास करवा सके।

IMG 20221118 WA0005

अधिकतर को पता नहीं, किस लिए आए?

आज सुबह मोराबादी मैदान में बाहर से आई दर्जनों गाड़ियां खड़ी थी और उसके आसपास भटकते लोग नजर आ रहे थे। गाड़ियों में अलग-अलग जिलों का नंबर था और वहां खड़े लोग भी देखने से ही लग रहे थे कि दूसरे जिलों से आकर भटक रहे हैं। किसी गाड़ी में 1932 खतियानी के लिए आभार का बैनर लगा था, तो किसी गाड़ी में सीएम को ईडी के बुलावे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का बैनर लटका था।

IMG 20221118 WA0006

एक गाड़ी के पास खड़े गढ़वा के सुरेश पांडे से जब आने का वजह पूछा गया तो उनका कहना था कि वह अपने नेता के बुलावे पर यहां आए हैं। पास में खड़े इदरीश मियां बताते हैं कि उनको आभार प्रदर्शन का तो नहीं पता है, लेकिन मंत्री जी के बुलाने पर वह रांची आए हैं। दुमका से आए मंगरा बताते हैं कि आभार प्रदर्शन नई जानी, नेतवा बोलइले हऊ।

IMG 20221118 WA0011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *