धनबाद | ईसीएल मुगमा क्षेत्र में स्थित कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में चाल धंसी, मलबे में 25-30 लोगों के दबने की आशंका जतायी जा रही है। यह हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजे की बतायी जा रही है, जानकारी के मुताबिक अवैध खनन के दौरान एक सौ मीटर पर भू- धंसान हुआ है।