Home » रॉन्ग साइड चल रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत 2 गंभीर

रॉन्ग साइड चल रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत 2 गंभीर

by Gandiv Live
0 comment


बांका पुल के समीप हादसे में 30 फीट रगड़ खाते डिवाइडर से टकरायी स्कॉर्पियो

धनबाद। जीटी रोड पर सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। तोपचांची थाना क्षेत्र में बांका पुल के समीप यह हादसा रविवार देर रात हुआ। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार होकरभूली डी ब्लॉक, सेक्टर 11 के रहने वाले सुनील कुमार महतो, रिक्कू सिन्हा, सावन पांडेय और सेक्टर 9 निवासी छोटू कुमार रॉन्ग साइड से तोपचांची से राजगंज की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक 12 चक्का ट्रक से स्कॉर्पियो की सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो करीब 30 फीट दूर तक सड़क पर रगड़ खाती हुई डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में सुनील कुमार महतो और रिक्कू सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन से निकलकर एक युवक सड़क पर गिर पड़ा। जबकि दूसरा वाहन में ही फंस गया। बाकी बचे घायलों सावन पांडेय और छोटू कुमार को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो से निकालकर इलाज के लिए धनबाद भेजा। ट्रक से हुई टक्कर से स्कार्पियो का बायां हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वाहन के कई हिस्से टूटकर सड़क पर बिखरे पड़े। हालांकि इस हादसे में ट्रक को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने की वहज से ये हादसा हुआ है। यहां बता दें कि इनके परिवार में महिलाओं ने अपने पुत्रों के लिए जिउतिया का व्रत रखा था। लेकिन रविवार रात उनके बेटों की मौत की खबर आई तो पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गयी।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live