गोलीबारी व लूट की दो घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा दोनों घटनाओं में शामिल 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार
रांची: रांची पुलिस ने गोलीबारी व लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया है. एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने दोनों घटनाओं में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि रांची पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड में बीते 29 अगस्त को हुई गोलीबारी के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया वहीं बीते एक सितंबर को नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली में बंधन बैंक के कर्मचारी से हुए लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों घटनाओं में गिरफ्तार हुए अपराधियों में हर्ष शर्मा, रोहित राज, मोनू कुमार, राहुल गुंजन दत्ता, चिराग टोप्पो, राजू महतो, अमित महतो और जितेंद्र महतो शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्तौल और सात गोली बरामद की गई है.
सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित बीते 29 अगस्त को जितेंद्र महतो के ऊपर गोलीबारी हुई थी. जांच के दौरान मामला संदेहास्पद लगा. एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने जांच के दौरान पाया कि जितेंद्र ने जमीन विवाद में सुनियोजित तरीके से खुद अपने ऊपर गोली चलाई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों शूटर राहुल गुंजन उर्फ चिराग को गिरफ्तार किया. दोनों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि जितेंद्र और अमित ने योजना बनाकर दोनों को आठ लाख रूपये की कार का लालच देकर स्वयं पर सुनियोजित हमला कराया था. पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों अपराधियों का जितेंद्र से मिलना जुलना था. घटना का मुख्य कारण यही था कि चेशायर होम रोड स्थित एसके गैस एजेंसी के बगल में पांच एकड़ जमीन है, जिसे जितेंद्र महतो द्वारा बिक्री के लिए एकरारनामा किया गया था, लेकिन पैसा के लेनदेन को लेकर जमीन पर रह रहे गार्ड से जितेंद्र महतो का विवाद हुआ था,.इसके बाद सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिलाया था

